Menu

अपराध समाचार
सीएम योगी की पुलिस पर गर्भवती महिला को पीट-पीट कर मार डालने का आरोप

nobanner

यूपी पुलिस पर लगा है गर्भवती महिला की हत्या का आरोप. मामला बाराबंकी का है जहां पुलिस अवैध शराब बनाने वालों की धरपकड़ के लिए पहुंची थी. पीड़ित परिवार इंसाफ मांग रहा है वहीं आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नज़र आ रहे हैं.

असंद्र थाने के मानपुर मकोहिया गांव में पुलिस अवैध शराब बनाने वालों को पकड़ने पहुंची थी. दबिश से घबरा कर पुरुष भाग गए लेकिन गर्भवती महिला रुचि भाग ना सकी. आरोप है कि पुलिस ने रुचि की बेरहमी से पिटाई की.

लोगों ने बताया,”पुलिस ने समझा कि उसने पेट से शराब बांध रखी है और वे उसके पेट पर लात मारते रहे. वो चीखती चिल्लाती रही, अपनी जान की भीख मांगती रही लेकिन पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और अंत में वह मर गई.”

रामसनेहीघाट सर्किल के सीओ सुशील कुमार सिंह और एसडीएम राहुल यादव इस पूरे प्रकरण में पुलिसकर्मियों की गलती मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस अधिकारियों ने तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.