Menu

मनोरंजन
150 करोड़ के बजट में बनेगी ‘ब्रह्मास्त्र’, रनबीर निभाएंगे सुपरहीरो की भूमिका

nobanner

जग्गा जासूस’ में आखिरी बार नजर आए रनबीर कपूर एक बार फिर जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही उनकी झोली एक और फिल्म आ गई है जिसका टाइटल है ‘ब्रह्मास्त्र’. ये फिल्म अपने बड़े बजट को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है.

मिड डे की एक खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि करण जौहर की ये फिल्म 150 करोड़ के मोटे बजट में बनेगी. फिल्म में रनबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं.

फिल्म का नाम तो करण जौहर ने ट्वीटर के जरिए फैंस के साथ पहले ही शेयर कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म में रनबीर कपूर एक सुपर हीरो की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

बताया जा रहा है इस फिल्म में टेलीविजन शो ‘नागिन’ से घर घर में फेमस हुई मौनी रॉय भी अहम रोल निभाती नजर आ सकती हैं. फिलहाल मौनी अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ की शूटिंग में बिजी हैं.

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है फिल्म की टीम जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

रनबीर कपूर की आखिरी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही थीं ऐसे में फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

इसके साथ ही इस फिल्म में रनबीर कपूर पहली बार सुपर हीरो की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो उनकी अब तक की छवी से काफी अलग है.