देश
FTII के नए चेयरमैन होंगे अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे के नए चेयरमैन होंगे. उनकी नियुक्ति की घोषणा बुधवार को की गई है. उन्हें 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण का सम्मान दिया गया था. अनुपम की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद भी हैं.
अनुपम, इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं. वो गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे. गजेंद्र को 9 जून 2015 को FTII का चेयरमैन बनाया गया था. तब उनकी नियुक्ति का काफी विरोध हुआ था. छात्रों ने करीब 139 दिनों तक प्रदर्शन किया था.
इस साल मार्च महीने में गजेंद्र का कार्यकाल खत्म होना था जिसके चलते इंस्टीट्यूट के चेयरमैन के रूप में नए चेहरे की तलाश हो रही थी. हालांकि FTII चेयरमैन के कार्यकाल की अवधि तीन साल की होती है, लेकिन टीवी एक्टर से बीजेपी मेंबर बने गजेंद्र का कार्यकाल एक साल 7 महीने तक का रहा. इस दौरान इंस्टीट्यूट में कई बड़े बदलाव किए गए जो कि विवाद का कारण भी बने.
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं अपने कार्यकाल से खुश हूं, जिसके तहत मैंने कई अच्छे बदलावा लाने की कोशिश की. मैंने डिप्लोमा पा को मास्टर्स डिग्री में बदलने के साथ साथ नए सलेब्स शुरू किए गए.’