Menu

देश
फोन के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए जल्द आ सकता है कड़ा कानून

nobanner

गृह मंत्रालय फोन के जरिए फ्रॉड करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फोन के जरिए जो लोग सीधे-साधे लोगों को यह बताते हैं कि उनकी लॉटरी खुली है और वह अपना अकाउंट नंबर शेयर करें, उनको लाखों में या करोड़ों में रुपए मिलेंगे. इस तरीके की बातें करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय कड़ा कानून लाने पर विचार कर रहा है.

इसी बाबत सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ आईबी चीफ, बैंकिंग सेक्टर के अधिकारी, आरबीआई के अधिकारी, गृह मंत्रालय के अधिकारी और वित्त मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.

एक तरफ मोदी सरकार जहां डिजिटल इंडिया को लेकर बड़े स्तर पर जोर दे रही है और यह कह रही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल इंडिया के तहत बैंकिंग सेक्टर या फाइनेंसियल सेक्टर में पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करें. लेकिन, जिस तरीके से कुछ लोग सीधे-साधे लोगों के साथ फोन से फ्रॉड करते हैं, और यह बताते हैं कि वह अपना अकाउंट नंबर और paytm नंबर उनको शेयर करें जिससे उनको डिजिटल पेमेंट करने में आसानी होगी. इसी फ्रॉड को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने सोमवार को दूसरी बार एक बड़ी बैठक की थी.

बैठक में राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़े अधिकारी शामिल थे. सूत्र बताते हैं कि गृह मंत्रालय इस फोन फ्रॉड से निपटने के लिए कड़ा कानून लाने पर विचार तो कर ही रहा है साथ ही राज्यों और बैंकिंग सेक्टर से सहयोग करने की भी बात कही है.