टेक्नोलॉजी
महज 180 सेकेंड में सोल्ड आउट हुआ RedmiY1 और Redmi Y1 लाइट
- 267 Views
- November 09, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on महज 180 सेकेंड में सोल्ड आउट हुआ RedmiY1 और Redmi Y1 लाइट
- Edit
आज भारत में शाओमी के सेल्फी फोक्स्ड स्मार्टफोन रेडमी Y1 और रेडमी Y1 लाइट पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुए. ये बिक्री एमेजन इंडिया और Mi की वेबसाइट पर हुई. महज तीन मिनट में इस स्मार्टफोन्स की 1.5 लाख यूनिट बिक गई और ये स्मार्टफोन स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया.
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी और ट्वीट किया कि ‘#RedmiY1 और Redmi Y1 Lite के तीन मिनट में 1.5 लाख यूनिट सोल्ड आउट हुआ. मी फैंस का धन्यवाद.”
इन दोनों स्मार्टफोन की अगली बिक्री 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरु होगी.
कीमत
रेडमी Y1 के 3 जीबी+32 जीबी वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4जीबी+64जीबी वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. वहीं दूसरे लॉन्च स्मार्टफोन रेडमी Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है.
स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी Y1 की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल रखी गई हैं इसके अलावा इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आतीड है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 435 और 3जीबी/4 जीबी रैम दिया गया है. इंटरनल स्टोरेज के मामले में इसमें 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है. रेडमी Y1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. वहीं इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
खास बात ये है कि रेडमी Y1 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी दी गई है जो 10 दिन तक का स्टैंडबाई बैटरी लाइफ देती है.
के अलावा लॉन्च हुए दूसरे स्मार्टफोन की बात करें तो रेडमी Y1 लाइट में सब कुछ रेडमी Y1 जैसा ही होगा लेकिन इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.