मनोरंजन
‘रेस 3’ के लुक में नज़र आए सलमान खान
nobanner
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 को होस्ट कर रहे हैं. बीते वीकेंड का वार एपिसोड में शो के दौरान सलमान खान बदले हुए लुक में नज़र आए.
सलमान खान के लुक बदलने की वजह अब सामने आ गई है. दावा किया जा रहा है कि सलमान खान आगामी फिल्म ‘रेस 3’ में भी इस लुक में नजर आने वाले हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में क्लीन शेव और जैकेट पहने नजर आए, जिसे ‘रेस 3’ में उनका लुक बताया जा रहा है.
हाल ही में ‘रेस 3’ का पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें सलमान के लुक ने दिलचस्पी जगाई थी. इस पोस्टर में सलमान नीली यूनिफॉर्म में बंदूक ताने नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई में ‘रेस 3’ की शूटिंग शुरू की है. ‘रेस 3’ 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
Share this: