अपराध समाचार
सपा नेता ने सरेआम इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी
- 225 Views
- November 06, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on सपा नेता ने सरेआम इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी
- Edit
समाजवादी पार्टी नेता अतुल प्रधान का एक कथित विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सुमित गुर्जर का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. यह कथित वीडियो जिले के मवाना इलाके के मकदूमपुर की जनसभा का है, जिसे सपा नेता ने संबोधित किया था.
सपा नेता के इस विवादित बयान के बारे में पूछे जाने पर मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस विवादास्पद वीडियो को लेकर उन्होंने मेरठ के एसएसपी को वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मेरठ के एसएसपी मंजिल सैनी से इस बाबत संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन दूसरी तरफ से उनके व्यस्त होने का हवाला दिया गया. इस कारण उनसे बात नहीं हो सकी.
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पिछले महीने की शुरुआत में एक मुठभेड़ के दौरान बागपत के सुमित गुर्जर को मार गिराने का दावा किया था. पुलिस ने कहा था कि उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. हालांकि सुमित के नाराज परिजन ने बुधवार को फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए नोएडा में जाम लगाया था.
वीडियो वायरल होने पर अतुल प्रधान मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. वहीं सुमित के एनकाउंटर को लेकर मेरठ के कमिश्नरी पार्क में आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुमित के परिवार के सदस्यों ने मुंडन भी कराया. मेरठ में धारा 144 लागू होने के बाद भी धरना-प्रदर्शन किये जाने के संबंध में अतुल प्रधान और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.