Menu

देश
ISI वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- बौखला गए हैं केजरीवाल

nobanner

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना ISI से की थी. अब बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए इसे केजरीवाल की बौखलाहट कहा है.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को आजतक से बात करते हुए कहा कि रामलीला मैदान से केजरीवाल ने जो कुछ भी कहा वो उनकी बौखलाहट दिखाता है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल जो भाषा बोल रहे हैं ये वही भाषा है जो कभी मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव बोलते थे.

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर खुद धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया. विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि AAP ने रविवार को 5 साल सफलता के नहीं बल्कि विफलता के मनाए थे. क्योंकि रामलीला मैदान के मंच पर अंतर्कलह देखने को मिली, लोग उनको छोड़ छोड़ कर चले गए यहां तक कि उनको भीड़ जुटानी पड़ी. इसलिए केजरीवाल के भाषण में बौखलाहट झलक रही थी. गुप्ता ने तुष्टिकरण को आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा एजेंडा बताया.

विजेंदर गुप्ता ने केजरीवाल को बताया कांग्रेस प्रवक्ता

विजेंद्र गुप्ता ने रामलीला मैदान के मंच से केजरीवाल की बीजेपी की वोट ना देने की अपील पर भी तंज कसा. गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल जिस तरह से रामलीला मैदान के मंच से बोल रहे थे तो ऐसा लग रहा था जैसे वो खुद कांग्रेस के साथ मिल गए.

गुप्ता ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि केजरीवाल नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रवक्ता रामलीला मैदान से बोल रहे हैं. गुप्ता ने AAP पर आरोप लगाया कि जो पार्टी कांग्रेस के विरोध से पैदा हुई आज वो 5 साल में कांग्रेस से जाकर मिल गई है.