अपराध समाचार
आइआरबी परीक्षा में हाईटेक चोरी करते 12 मुन्नाभाई गिरफ्तार
- 280 Views
- December 18, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on आइआरबी परीक्षा में हाईटेक चोरी करते 12 मुन्नाभाई गिरफ्तार
- Edit
आइआरबी परीक्षा में आज रांची के परीक्षा केंद्रों से हाईटेक चोरी करते पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मुन्नाभाई पकड़े गए। सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है। गिरफ्तार मुन्नाभाइयों में तीन गोंदा क्षेत्र से, दो बरियातू और एक हिंदपीढ़ी छेत्र के परीक्षा केंद्र से गिरफ्तारी हुई है।
इनके पास से माइक्रो ब्लूटूथ, खुले कलपुर्जों से बना मोबाइल, तार समेत अन्य सामान बरामद किया गए हैं। ब्लू टूथ फोन से कनेक्ट पटना में बैठे सरगना जवाब बात रहे थे। पुलिस सभी नकलचियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के तार बिहार के गिरोह से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस की छापेमारी जारी है।
रांची में कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर केंद्र में माईक्रो ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी करता एक युवक पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि पिछले दो चरण की परीक्षा में भी दर्जन भर मुन्नाभाई पकड़े गए थे।
रामगढ़ में आइआरबी परीक्षा में नकल करते गया का युवक पकड़ाया
डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल मुर्रामकला परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ डिवाइस को कान में लगाकर व मोबाइल को बनियान के अंदर रखकर कर हाईटेक चोरी रहा था। रामगढ़ थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ाये युवक का नाम मुकेश कुमार पिता मनोज कुमार सिंह ग्राम सलेमपुर, परैया जिला गया बिहार का रहने वाला है।
युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बोकारो का अमित कुमार नामक युवक ने साढे चार लाख की डील कर परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से प्रश्नों का हल करा रहा था। दोनों पालियों में चोरी कराने था परीक्षा में पास कर जाने के बाद डील राशि पेमेंट करना था। पुलिस पूरे रैकेट का पता लगा रही है।