Menu

देश
इस साल ये हैं भारत में ट्विटर पर ट्रेंड होने वाले टॉप हैशटैग्स

nobanner

साल 2017 जल्द ही अलविदा कहने वाला है. देश में ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. देश और दुनिया में होने वाले हर बदलाव की झलक हमें ट्विटर पर देखने को मिली हैं. राजनीति हो, बॉलीवुड हो या खेल, हर क्षेत्र की खबरें इस साल ट्विटर पर छाई रहीं. हमारी इस खास रिपोर्ट में जानें इस साल ट्विटर पर ट्रेंड होने वाले टॉप हैशटैग्स.
मनोरंजन क्षेत्र से-

#Bahubali2: यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म थी. बाहुबली- 2 इसी साल 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई कनरे वाली फिल्म है.

#BigBoss11 – रियलिटी शो बिग बॉस का 11वां सीजन चल रहा है. अपने विवादोंस मजेदार किस्सों और लोकप्रियता के चलते ये शो टॉप पर बना हुआ है. इस शो को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.

#Mersel- दक्ष‍िण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म मर्सलजीएसटी को लेकर विवादों में रही. कहा गया था कि फिल्म में मौजूद एक सीन से लोगों को जीएसटी के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है.

#Diwali- दीवाली भारत के सबसे लोकप्रिय त्यौहारों में से एक है. इस साल सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद ये त्यौहार देश-विदेश में चर्चा का विषय बन गया था. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलाने पर रोक लगा दी थी.

#GST- इस साल भारत सरकार ने तमाम टैक्स खत्म करके एक जुलाई से जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू किया गया था. यह एक एतिहासिक फैसला था. जीएसटी लागू होने के बाद सरकार को विवादों का भी सामना करना पड़ा था.

#mankibaat – साल 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए रोडियो और दूरदर्शन पर लोगों से देश के तमात मुद्दों पर बातचीत करते हैं.

खेल जगत से-

#ct17- आठ ‘चैंपियन’ टीमों के बीच होने वाला ये ‘मिनी क्रिकेट वर्ल्ड कप’ एक से 18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया था. इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान ने जीता था.

#IndvsPak: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइल भारत और पाकिस्तान के बीच 18 जून को खेला गया था. हालांकि भारत को फाइनल में पाकिस्तान को हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

#IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारत में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसका आयोजन बीसीसीआई की तरफ से किया जाता है. इस साल आईपीएल का दसवां सीजन था. मुंबई इंडियंस ने पुणे को रोमांचक फाइनल मुकाबले में एक रन से हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.

#WWC17: 2017 का महिला क्रिकेट विश्व कप 26 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.