अपराध समाचार
‘उबल रही भावनाओं’ के बीच उदयपुर में 24 घंटे के लिये इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
- 259 Views
- December 14, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on ‘उबल रही भावनाओं’ के बीच उदयपुर में 24 घंटे के लिये इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
- Edit
उदयपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने जिले में 24 घंटे के लिये इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी. आगामी आदेश तक यह निषेधाज्ञा लागू रहेगी. संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा के अनुसार इस दौरान विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जा रही 2जी, 3जी व 4जी इंटरनेट सेवा, एमएमएस, वाट्सअप, फेसबुक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाएं निलंबित रहेगी.
जिला मजिस्ट्रेट बिष्णु चरण मल्लिक ने अगले आदेश तक जिले में भारतीय दंड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है. उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा के दौरान धरना, प्रदर्शन, रैली एवं भड़काऊ भाषण आदि पर रोक रहेगी. जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विशेष सेल का गठन किया गया है जो सोशल मीडिया के पोस्ट, तस्वीरों एवं वीडियो पर नजर रखेगा.
राजसमंद में हुई हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हत्यारे के पक्ष और विपक्ष में काफी कुछ कहा जा रहा है जिससे माहौल खराब हो रहा है.
हत्यारे शंभूलाल रैगर के समर्थन में व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर मैसेज डाले जा रहे हैं और उसके अकाउंट में पैसे जमा कराने की अपील की जा रही है. दूसरी ओर मृतक अफराजुल के पक्ष में भी रैलियां आयोजित की जा रही हैं जिनमें भड़काऊ बातें की जा रही हैं.
पुलिस सोशल मीडिया को मॉनीटर कर रही है और आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों को गिरफ्तार भी कर रही है. करीब 6 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस राजसमंद, उदयपुर और चितौड़गढ़ इलाकों में बेहद सक्रिय है और हर हालात से निपटने के लिए तैयार है.