अपराध समाचार
पिता से कहा, आपकी बच्ची को घर छोड़ दूंगा, खेत में कर दिया रेप
- 186 Views
- December 16, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on पिता से कहा, आपकी बच्ची को घर छोड़ दूंगा, खेत में कर दिया रेप
- Edit
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आया है एक सनसनीखेज मामला. बाराबंकी के लोनीकटरा थानाक्षेत्र के एक गांव में मोटर साइकिल से घुमाने के बहाने युवक ने पांच साल की मासूम को कथित तौर पर अपनी हवस का शिकार बना डाला.
पुलिस ने बताया कि एक मजदूर खेत पर गेहूं की सिंचाई करने गया था. उससे मिलने उसकी दो बेटियां (पांच और छह वर्ष) खेत पर गई थीं. वहीं पड़ोसी युवक मोहित (18) बाइक से घर छोड़ने के बहाने पांच वर्षीय बालिका को ले गया और पास के खेत में उसके साथ रेप किया.
बाद में आरोपी बच्ची को उसके दरवाजे छोड़कर भाग गया. पीड़िता की हालत देख उसकी मां के पूछे जाने पर मासूम ने पूरी बात बताई.
थाना प्रभारी बीपी यादव ने बताया कि पिता की शिकायत पर गांव के ही मोहित के खिलाफ रेप व पाक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा.