Menu

अपराध समाचार
फ्रि में फिल्म नहीं दिखाई तो बाउंसरों ने की मैनेजर की पिटाई

nobanner

दिल्ली में लगातार मार-पीट से ले कर हत्या तक की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है. बाउंसरों को फ्री में फिल्म नहीं दिखाई तो उन्होंने मैनेजर की पिटाई कर दी. बता दें कि बाउंसर्स नशे में धुत थे और नशे की हालत में बाउंसरों ने मैनेजर समेत चार लोगों को पीटा और मैनेजर को जान से मारने की धमकी.

मार पीट के दौरान एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल से पुलिस को घटना की जानकारी दी, पुलिस मौके पर पहुंच पाती इससे पहले ही आरोपी बाउंसर मैनेजर को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. यह सिनेमा हॉल नॉर्थ स्कॉयर मॉल में स्थित है जिसमें कई क्लब और लाउंज भी हैं. आरोपी मॉल में मौजूद एक क्लब के कर्मचारी हैं. पुलिस ने बताया कि नशे में धुत ये शख्स मुफ्त में फिल्म देखने की मांग कर रहे थे. अरुण कुमार के मना करने पर उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज और मार-पीट की.

मारपीट की ये घटना राजधानी दिल्ली के सुभाष पैलेस के फन सिनेमा की है, जहां नशे में धुत एक बार के बाउंसर फ्री में फिल्म दिखाने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब मैनेजर ने उन्हें इस बात की इजाजत नहीं तो बाउंसरों ने मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी में कैद घटना के आधार पर जांच में जुटी है.