Menu

देश
मनमोहन पर मोदी के बयान से संसद में हंगामा जारी, कांग्रेस बोली- खेद जताए सरकार

nobanner

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर राज्यसभा में हंगामा जारी है. कांग्रेस नेताओं की मांग है कि पीएम मोदी अपने बयान पर खेद जताएं और मनमोहन सिंह से माफी मांगे.

हालांकि कल वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मंगलवार दोपहर कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं की बैठक में तय हुआ था कि सरकार की तरफ से अरुण जेटली और विपक्ष की तरफ से गुलाम नबी आजाद राज्यसभा में एक बयान दे सकते हैं. लेकिन हंगामा आज भी जारी रहा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी राज्यसभा में अपनी बात कहने का मौका मिल सकता है. दरअसल यह समझौता सभापति वेंकैया नायडू की पहल पर हुआ है और मंगलवार को उसके बाद राज्यसभा सुचारु रुप से चला.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?

दरअसल गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस नेताओं पर पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ”कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि मणिशंकर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई. ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा. ये एक गंभीर मामला है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है ?”