खेल
रोनाल्डो का नया रिकॉर्ड, लीवरपुल की बड़ी जीत
रियाल मैड्रिड के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोनाल्डो चैंपियंस लीग के इतिहास में ग्रुप स्टेज में सभी मुकाबलों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रोनाल्डो ने बोरुसिया डोर्टमुंड के खिलाफ टीम के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके कारण टीम को 3-2 से शानदार जीत मिली. इस मैच में गोल के साथ रोनाल्डो ने इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
रोनाल्डो अब छठी बार चैंपियंस लीग में टॉप स्कोरर रहे. इस बार उन्होंने अब तक 9 गोल दागे हैं. रियाल मैड्रिड ने घरेलू मुकाबले में डोर्टमुंड पर 3-2 की जीत में इस पुर्तगाली खिलाड़ी का गोल अहम सबित हुआ. उन्होंने मैच के 12वें मिनट में गोलकर टीम की बढ़त को 2-0 किया. इस गोल के साथ उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के ग्रुप चरण में किए गए 60 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की.
दूसरी तरफ एक और मुकाबले में फिलिपे कौतिन्हो की शानदार हैट्रिक गोल से लिवरपूल ने स्पार्टक मास्को को 7-0 की करारी शिकस्त देकर चैम्पियंस लीग के अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की. लिवरपूल के लिए यह सीजन शानदार रहा और आज एकतरफ मुकाबले में स्पार्टक को हराकर ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने अक्टूबर में मारिबोर को 7-0 से शिकस्त दी थी.
लिवरपूल के लिए यह सीजन शानदार रहा और आज एकतरफ मुकाबले में स्पार्टक को हराकर ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने अक्टूबर में मारिबोर को 7-0 से शिकस्त दी थी.
मैच के शुरूआती 19 मिनट में ही लिवरपूल ने 3-0 की बढ़त कायम कर ली जोकि आखिर तक बढ़कर 7-0 हो गयी. कौतिन्हो की हैट्रिक के अलावा सादियो माने ने दो गोल किए और रोबेर्टो फिरमिनो तथा मोहम्मद सालेह ने एक-एक गोल किए.