दुनिया
वामपंथी गठबंधन वाली सरकार की ओर बढ़ा देश
नेपाल में पूर्व माओवादी विद्रोहियों और उदारवादी कम्युनिस्टों का गठबंधन सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है. इस गठबंधन को संसदीय चुनाव में अब तक 91 सीटों पर जीत मिली है जिससे देश में राजनीतिक स्थिरता आने की उम्मीद जगी है.
पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाली सीपीएन-माओवादी ने प्रांतीय और संसदीय चुनावों के लिए गठबंधन किया था.
चुनाव आयोग ने जो परिणाम जारी किए हैं उसके मुताबिक, 165 सीटों में से सीपीएन-यूएमएल को 66 सीटों पर जीत मिली है जबकि इसके गठबंधन सहयोगी सीपीएन माओवादी-सेन्टर को 25 सीटें मिली हैं.
275 सदस्यीय संसद में वामपंथी गठबंधन को साफ बहुमत मिलने की संभावना के कारण ओली को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है.
ओली ने झापा-5 क्षेत्र से जीत दर्ज की. उन्होंने नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार खगेंद्र अधिकारी को 28,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.