Menu

अपराध समाचार
विदेशी पर्यटकों से बदसलूकी और मारपीट, पुलिस ने किया 8 को गिरफ्तार

nobanner

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कुछ युवकों द्वारा फ्रांसीसी दल के साथ आई लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामना आया है. आरोप है कि इसका विरोध करने पर कुछ युवकों ने विदेशी दल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 लोगों के खिलाफ छेड़खानी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

वाराणसी के अस्सी घाट से फ्रांस के एनजीओ में कार्यरत 6 विदेशी नागरिक, जिसमें 4 महिला, 2 पुरुष और वाराणसी की 3 युवतियां और एक युवक रविवार को लखनिया दरी वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे.

आरोप है कि दल में शामिल लड़की के साथ विवेक नाम का लड़का छेड़खानी करने लगा. जब साथ आए विदेशियों ने विरोध किया, तो विवेक ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद लड़की और उसके साथ आए लोगों के साथ मारपीट की गई.

इसी दौरान विदेशी सैलानियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की गई. पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया, “लड़की से छेड़खानी के मामले में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.”