देश
ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से सिमी के पूर्व सदस्य को किया गिरफ्तार
nobanner
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इंटरनेशनल एयपोर्ट से स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के एक पूर्व सदस्य को शनिवार को पकड़ा. एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि सरजील शेख को आज सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. उस सूचना में कहा गया था कि सिमी के कुछ फरार पूर्व सदस्य नियमित रूप से भारत की यात्रा कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शेख एक लोकसेवक पर हमला करने और विधि विरूद्ध जमाव के संबंध में कुर्ला थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी था. अधिकारियों ने बताया कि उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये कुर्ला पुलिस को सौंप दिया गया है.
Share this: