अपराध समाचार
ISI को पहुंचाता था सेना की जानकारी, पंजाब को दहलाने का था प्लान
- 341 Views
- December 08, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on ISI को पहुंचाता था सेना की जानकारी, पंजाब को दहलाने का था प्लान
- Edit
पंजाब की बटाला पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ बताए जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि ये शख्स भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान पहुंचाता था और इसके एवज में पैसा लेता था.
पुलिस ने बताया कि 2009 और 2012 में गुरमुख सिंह पाकिस्तान जा चुका है. ये धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान गया था और वहां आईएसआई के संपर्क में आया. इसको भारतीय सेना की जानकारी देने के लिए कहा गया.
अमृतसर का रहने वाले गुरमुख सिंह पाकिस्तान को जानकारी और तस्वीरें भेजने लगा. सोशल मीडिया के जरिए वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के आकाओं तक यह जानकारी पहुंचाता था. पुलिस ने इसके पास से सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों और तस्वीरें बरामद की हैं.
पुलिस ने इस शख्स के पास से पासपोर्ट और मोबाइल बरामद किए हैं. ये भी पता चला है कि पाकिस्तान से गुरमुख हथियार मंगाने वाला था जिनको पंजाब में सप्लाई किया जाना था. गौरतलब है कि पाकिस्तान एक बार फिर से खालिस्तान समर्थकों को आतंक के लिए प्रेरित कर रहा है.