व्यापार
आंध्र प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये के बजट की तैयारी
nobanner
आंध्र प्रदेश की सरकार 2019 के आम चुनाव के मद्देनजर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए दो लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट पेश करने वाली है. यह 2017-18 के बजट से 43 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है. यह संभवत: किसी भी एक साल के दौरान बजट में हुई सबसे ज्यादा बढ़त है.
वित्त मंत्री यनामला रामकृष्णुडु ने आज अमलापुरम में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह जीएसटी के कारण राज्य के राजस्व में आयी गिरावट के बाद भी अगले वित्त वर्ष के लिए दो लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित करने वाले हैं. बजट के फरवरी में पेश किये जाने की जरूरत है.
उल्लेखनीय है कि 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव भी उसी साल होंगे.
Share this: