Menu

अपराध समाचार
आश्रम के 10 सेवादारों ने किया तीन साध्वियों के साथ रेप, फरार

nobanner

बिहार के नवादा में स्थित संत कुटीर आश्रम में तीन साध्वियों से रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि आश्रम के ही 10 सेवादारों ने हथियारों के बल पर रेप किया है. आरोपी फरार हैं और पुलिस हमेशा की तरह जांच की बात कह रही है.

पुलिस ने बताया कि घटना 12 दिसंबर 2017 की है और मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साध्वियों ने 4 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी आश्रम से फरार हैं.

पुलिस ने बताया कि सभी साध्वियों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. 4 साल पहले भी इस आश्रम पर इस तरह के आरोप लगे थे जिसके बाद बाबा ने पुराने आश्रम को छोड़ नया आश्रम बनवाया था.