Menu

देश
जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में चीन की सीमा पर ITBP ने माइनस 30 डिग्री में तिरंगा फहराया

nobanner

गणतंत्र दिवस का खुमार देश के सर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में जो ख़बर आ रही है वो जोश में कई गुना और इजाफा करने वाली है. आपको बता दें कि इस तस्वीर में आप ITBP के जवानों के हाथ में तिरंगा लहराता देख सकते हैं.

देश में जब चारों ओर ज़ोर शोर से तिरंगा फहराया जा रहा है तब ITBP ने गज़ब का साहस दिखाते हुए माइनस 30 डिग्री में तिरंगा फहराया. वहीं इसे फहराए जाने की जगह काफी मायने रखती है.

दरअसल इसे जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में चीन की सीमा पर फहराया गया जिससे देश को गर्व करने का दोगुना मौका मिला. आपको बता दें कि पूरा भारत में 69वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है और हर कोई बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहा है.

भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और इस मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजपथ पर भारत के राज्यों की झांकियां निकाली जाती है और परेड का आयोजन होता है.