व्यापार
तीसरी सालगिरह पर विस्तारा का शानदार ऑफरः सिर्फ 1099 रुपये में करें हवाई सफर
एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने आज अपनी तीसरी वर्षगांठ पर 1099 रुपये में हवाई सफर (सभी टैक्स सहित) का ऑफर निकाला है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास सीमित ही समय है. नौ जनवरी को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने जा रही विस्तारा ने कहा कि वो अपनी सालगिरह का उत्सव ग्राहकों को कम कीमत के हवाई टिकट मुहैया कराकर दे रही है.
24 घंटे की इस बिक्री में सभी वर्गों के लिए कम किराये की पेशकश की गई है.
इसके तहत इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 1099 रुपये,
प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2599 रुपये और बिजनेस क्लास का किराया 7499 रुपये है.
कब करा सकेंगे बुकिंग
पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग आज रात 12 बजकर एक मिनट से 9 जनवरी (कल) रात 11 बजकर 59 मिनट तक की जा सकेगी. इस स्कीम के तहत 17 जनवरी से 18 अप्रैल 2018 के बीच की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी. हालांकि इसका फायदा उठाने के लिए कम से कम आठ दिन एडवांस खरीद की जरूरत होगी.
धन्यवाद करने का तरीका
कंपनी के मुख्य मुख्य रणनीति और वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, “विस्तारा को ऑपरेशनल हुए तीन साल हो गए और यह सेलिब्रेशन बिक्री ग्राहकों को हमारे धन्यवाद करने और ज्यादा यात्रियों को आकर्षक किराए के लिए आमंत्रित करने का तरीका है.” यह बिक्री गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, पोर्ट ब्लेयर और चेन्नई सहित सभी 22 जगहों के लिए है.