Menu

खेल
धोनी को झटका देने की तैयारी में है बीसीसीआई !

nobanner

नए साल में बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नई सौगात लेकर आएगी. बीसीसीआई जल्द ही साल 2018-19 के नए कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह किसी लॉटरी से कम नहीं है लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को झटका लग सकता है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीसीसीआई इस नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों के कैटेगरी में बदलाव कर सकती है. ऐसे में बीसीसीआई धोनी को ए लिस्ट की कैटेगरी से हटाकर बी में ला सकती है.

बीसीसीआई अबतक खिलाड़ियों तीन कैटेगरी ए, बी और सी में रखती थी लेकिन अब इसमें भी बदलाव कर इसे चार कैटेगरी में बांटेगी जिसमें ए+, ए, बी और सी होगी. कैटेगरी ए+ में उन खिलाड़ियों को रखा जाएगा जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं जबकि बांकी खिलाड़ियों को ए, बी और सी कैटगरी में रखा जाएगा.

महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे और टी-20 खेलते हैं ऐसे में उनके कैटेगरी में बदलाव होना लगभग तय है.

बीसीसीआई अबतक कैटेगरी ए में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 2 करोड़ रुपए का भुगतान करती है जबकि बी कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ और सी में आने वाले को 50 लाख रुपए का भुगतान करती है लेकिन अब बीसीसीआई के अधिकारी और वित्त कमेटी इसमें बदलाव कर सकती है.

इससे पहले कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों के सालाना वेतन में बढोतरी के सिलसिले में सीओए के अध्यक्ष विनोद राय से मुलाकात भी की थी.

पिछले सीजन में खिलाड़ियों की कैटेगरी:

कैटेगरी ए – विराट कोहली, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, मुरली विजय.

कैटेगरी बी – रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, जसप्रित बूमराह,

कैटेगरी सी – शिखर धवन, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल,