‘पर्रिकर बीफ आयात करना चाहते हैं, योगी निर्यात करना चाहते हैं, रिजिजू खाना चाहते हैं और सोम बेचना चाहते हैं’
- 230 Views
- January 22, 2018
- By admin
- in Uncategorized
- Comments Off on ‘पर्रिकर बीफ आयात करना चाहते हैं, योगी निर्यात करना चाहते हैं, रिजिजू खाना चाहते हैं और सोम बेचना चाहते हैं’
- Edit
इस साल जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है उनमें कर्नाटक भी शामिल है. चुनाव से पहले कर्नाटक में बीफ की एंट्री हो गई है. कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट कर बीफ के बहाने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, “पर्रिकर बीफ का आयात करना चाहते हैं, योगी निर्यात करना चाहते हैं, रिजिजू खाना चाहते हैं और सोम बेचना चाहते हैं.”
कांग्रेस ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी डाला है. इस वीडियो में मनोहर पर्रिकर, योगी आदित्यनाथ, किरेन रिजिजू और संगीत सोम समेत कई अन्य बीजेपी नेताओं के फोटो भी हैं.
कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता चंद्रशेखर ने कहा, ”कांग्रेस इस देश की पुरानी पार्टी है. पार्टी को इस तरह के मुद्दों के बजाए विकास के मुद्दों पर अपनी राय रखनी चाहिए. ये कहना कि मनोहर पर्रिकर बीफ का आयात करते हैं और योगी बीफ को बढ़ावा देते हैं, बिल्कुल गलत है.”
कर्नाटक में इस समय कांग्रेस की सरकार है. कर्नाटक में इसी साल चुनाव होने हैं. बीजेपी ने भी सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही कर्नाटक का दौरा किया था.एसआईटी ने तीन घंटे तक की पूछताछ, आजम खान ने यूपी सरकार को कहा ‘शुक्रिया’