Menu

अपराध समाचार
पेड़ से लटका मिला युवती का शव, मौके पर पहुंची पुलिस तो सामने आई ये बात

nobanner

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मातिनपुर के समीप स्थित ईंट भट्ठा के सामने सुबह संदिग्ध अवस्था में लगभग 25 वर्षीय एक युवती का शव फांसी पर पेड़ से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मातिनपुर गांव निवासी रक्षपाल रैदास जो अपने परिवार सहित ईंट भट्ठे में रहकर ईंट पथाई का करता है. साथ में उसकी पुत्री पिंकी भी रहती थी. शुक्रवार सुबह पिंकी का शव पेड़ से लटका मिला. सुबह जब लोग शौच क्रिया के लिए जा रहे थे, तभी युवती का शव पेड़ से लटका देख इसकी जानकारी मृतका के पिता को दी.

बात फैलते ही भट्ठे में काम करने वाले व गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया.

पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता रक्षपाल रैदास ने बताया कि उसकी पुत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. इससे पूर्व भी एक-दो बार उसने जान देने की कोशिश की थी, लेकिन उसे बचा लिया गया था. उसने बताया कि रात में वह कब उठकर भट्ठे से बाहर चली गई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मृतका के पिता ने किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है.