Menu

खेल
भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे नतमस्तक हुए अफ्रीकी बल्लेबाज, मिला 208 का लक्ष्य

nobanner

बारिश के बाद गेंदबाजों के लिए मददगार बनी न्यूलैंड्स की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया है. चौथे दिन का खेल शुरु होते ही मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई. भारत के सामने इतिहास रचने के लिए 208 रनों का लक्ष्य है.

मेजबान टीम ने 65 रन पर दो विकेट के नुकसान पर चौथे दिन का खेल शुरू किया लेकिन टीम के स्कोर में एक रन जोड़ने के बाद ही हाशिम अमला(4) को मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करा कर टीम को दिन की पहली सफलता दिलाई. तीन ओवर बाद शमी ने नाइटवॉचमैन रबाडा(5) को कप्तान कोहली के हाथों कैच करा कर मध्यक्रम को तगड़ा झटका दिया.

बारिश के कारण तेज गेंदबाजों के लिए मददगार बनी पिच पर बुमराह ने साउथ अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका कप्तान फाफ डूप्लेसिस के रूप में दिया. 15 गेंद तक रन के लिए तरसे डूप्लेसिस बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. बुमराह ने इसके बाद क्विंटन डीकॉक(8) को पवलेयिन भेजा जो आते ही आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश कर रहे थे.

शमी ने इसके बाद फिलेंडर को भी पवेलियन भेज कर भारतीय टीम की आस को सातवें आसमान तक पहुंचा दिया. साउथ अफ्रीका ने अपने सात बल्लेबाज 95 रनों पर गंवा दिए थे.

इसके बाद केशव महाराज(15) ने डीविलियर्स के साथ मिल कर आठवें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की. उन्हें भुवी ने पवेलियन भेजा. महाराज के बाद मोर्कल 2 रन बनाने के बाद भुवी की गेंद पर साहा के हाथों आउट हुए. ये साहा का मैच का दसवां कैच था.

भारतीय टेस्ट इतिहास में ये पहली बार हुआ जब चार तेज गेंदबाजों ने मैच में कम से कम एक विकेट हासिल किए.

एबी डीविलियर्स(35) अंतिम बल्लेबाज के रूप में बुमराह की गेंद पर बाउंड्री पर लपके गए. भारत की ओर से शमी और बुमराह ने 3-3 विकेट लिए तो कुमार और पांड्या ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.