Menu

देश
राजकोट के शिविर में आग लगने से 3 छात्राओं और जयपुर में सिलेंडर फटने से 5 की मौत

nobanner

देश के दो शहरों में आग लगने से भीषण हादसे हुए हैं. गुजरात के राजकोट और राजस्थान के जयपुर में भीषण आग के हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है. दोनों हादसों में बुजुर्ग, बच्चों और लड़कियों की मौत हुई है.

राजकोट में तीन छात्राओं की मौत

गुजरात के राजकोट में चल रहे राष्ट्र कथा शिविर में आग लगने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है. वहीं, करीब 15 लोग जख्मी हुए हैं. फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह का पता चला है. आग से घायल हुए लोगों को उपलेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है.

ये आग जिले के उपलेटा तहसील के प्रासला में चल रही राष्ट्र कथा शिविर में लगी है. जिस समय आग लगी उस समय हजारों छात्र शामिल थे. हर साल शिविर में 50 हजार छात्र शामिल होते हैं. बताया जा रहा है कि शिविर के आखिरी दिन रात करीब 11.30 बजे ये आग लगी थी.

आग बुझाने में 15 फायर फाईटर लगे हैं. वहीं, 15 से ज्यादा एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची.

जयपुर में एक ही परिवार को पांच लोगों की मौत

वहीं आपको बता दें कि राजस्थान से भी आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है. जयपुर के विद्यानगर के सेक्टर नौ में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है. हादसे में दादा और पोते-पोतियों की मौत हुई है. गलती से सिलेंडर ऑन होने के कारण आग भड़की.