टेक्नोलॉजी
17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा बजट स्मार्टफोन Galaxy On7 प्राइम
- 385 Views
- January 13, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा बजट स्मार्टफोन Galaxy On7 प्राइम
- Edit
सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोन Galaxy On7 प्राइम 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा. साउथ कोरियन कंपनी 17 जनवरी को भारत में एक इवेंट कर रही है जिसमें ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा. इससे पहले Galaxy On7 को सैमसंग की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है. ऐसे में ये स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लुसिव होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 15000 रुपये तक हो सकती है.
एमेजन इंडिया की ऑफिशियल लिस्टिंग की मानें तो गैलेक्सी On7 प्राइम में 5.5 इंच की स्क्रीन है जो फुल HD 1080×1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. इसकी स्टोरेज एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी On7 प्राइम में 13 मेगापपिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि सैमसंग का ये बजट स्मार्टफोन सैमसंग पे सपोर्टिव होगा.
मेटल बॉडी वाला गैलेक्सी On7 प्राइम फिजिकल होम बटन के साथ आता है. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन को सैमसंग UAE की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है जिसके मुताबिक इसमें 3300mAh की बैटरी होगी.