टेक्नोलॉजी
iPhone,iPad सहित एपल के सभी प्रोडक्ट पर मिल रहा है ₹10000 का डिस्काउंट
- 273 Views
- January 03, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on iPhone,iPad सहित एपल के सभी प्रोडक्ट पर मिल रहा है ₹10000 का डिस्काउंट
- Edit
HDFC बैंक एपल के प्रोडेक्ट आईफोन, आईपैड, मैकबुक और एपल वॉच पर भारत में 10000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. आईफोन 10,000 रुपये और मैकबुक पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.
ये ऑफर HDFC बैक के ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिलेगा और ये लाभ क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स उठा सकते हैं. ये ऑफर 1 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक उपलब्ध है. सबसे पहले इस ऑफर को गैजैट360 ने रिपोर्ट किया.
ऑफर की बात करें तो 10,000 रुपये का ये कैशबैक लेटेस्ट आईफोन X पर मिलेगा. इसके अलावा आईफोन8 औऱ 8 प्लस HDFC कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदने पर 7000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
वहीं आईफोन 7 और 7 प्लस की खरीद पर 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं आईफोन 6s और 6s प्लस पर 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
आईपैड और एपलवॉच मॉडल पर भी कैशबैक ऑफर मिल रहा है सभी आईपैड वेरिएंट और एपलवॉच HDFC कार्ड के साथ ईएमआई पर खरीदने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
इसी तरह मैकबुक पर भी HDFC बैंक कैशबैक दे रहा है. 50,000 या उससे ज्यादा कीमत वाले मैकबुक पर 5000 रुपये कैशबैक और 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाले मैकबुक पर 10000 रुपये का कैशबैतक मिलेगा.