टेक्नोलॉजी
Nokia 3310 का 4G वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
- 253 Views
- January 30, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Nokia 3310 का 4G वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
- Edit
HMD ग्लोबल ने नोकिया 3310 का 4G मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस नए वेरिएंट को नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसे अभी चाइनीज़ बाजार में ही उतारा गया है. उम्मीद है कि HMD ग्लोबल MWC2018 में इसे ग्लोबल बाजार में लॉन्च करेगी साथ ही तभी इसकी कीमत से भी परदा उठेगा.
याद रहे कि 26 फरवरी से स्पेन के बार्सिलोना शहर में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 शुरु होने वाला है. ये साल का सबसे बड़ा टेक फेस्टिवल है जिसमें दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां अपने-अपने डिवाइस शोकेस करती हैं. पिछले साल जून में नोकिया 3310 के 3G वैरिएंट को भी बाजार में उतारा गया था. अब कंपनी इसका 4G वेरिएंट लाकर आई है. ये 4G वेरिएंट फोन फ्रेश ब्लू और डीप ब्लैक कलर में आएगा.
नोकिया 3310 की बात करें तो MWC2017 में HMD ग्लोबल ने नोकिया के आइकॉनिक मॉडल नोकिया 3310 को रिलॉन्च किया था. भारत में इसकी कीमत 3310 रुपये रखी गई.
क्या है नोकिया 3310 (2017) में खास?
पहले के नोकिया हैंडसेट के मुकाबले नया नोकिया 3310 (2017) काफी हल्का है. इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्व्ड स्क्रीन है जो पहले से बड़ा और बेहतर है. इसमें फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इस फीचर फोन की बैटरी काफी जबरदस्त है.1200mAh रिमूवेबल बैटरी वाले इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 22 घंटे तक का टॉकटाइम देती है.
नोकिया 3310 (2017) में 16 एमबी मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है. साथ ही हेडफोन जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे कनेक्टिंग ऑप्शन दिए गए हैं.