देश
SC के फैसले के बावजूद गुजरात में रिलीज नहीं होगी पद्मावत
देशभर में ‘पद्मावत’ को लेकर जारी विरोध के बीच संजय लीला भंसाली को बॉलीवुड में भले ही अक्षय कुमार से बड़ी राहत मिली है. लेकिन अभी उनके लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म गुजरात में रिलीज नहीं हो पाएगी. गुजरात के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने राज्य में पद्मावत की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला लिया है.
गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के राकेश पटेल ने एएनआई से कहा, ‘हमने गुजरात में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला लिया है. हर कोई डरा हुआ है. मल्टीप्लेक्स नुकसान से नहीं उठाना चाहते हैं. आखिर हम नुकसान उठाए ही क्यों.’
बताते चलें कि यहां के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पहले ही फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था. राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे तीन अन्य राज्यों ने भी पद्मावत की स्क्रीनिंग को बैन कर दिया था. हाल ही में निर्माताओं की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के बैन को असंवैधानिक करार दे दिया था.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सम्बंधित राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन अब सिनेमाघर संचालकों के इस कदम से भंसाली की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. हो सकता है कि विरोध और हिंसा के डर की वजह से दूसरे राज्य भी पद्मावत को लेकर कोई ऐसा ही फैसला ले लें.