Menu

खेल
आरसीबी से खेलना है तो यो-यो टेस्ट पास करना होगा

nobanner

भारतीय क्रिकेट में इस वक्त सबसे ज्यादा खौफ अगर किसी चीज की है तो वो है यो-यो टेस्ट. भारतीय क्रिकेटरों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉर्म और प्रतिभा का आकलन तभी हो पाता है जब वो यो-यो टेस्ट में पास हो जाएं. युवराज सिंह और सुरेश रैना इस टेस्ट को काफी करीब से जानते होंगे क्योंकि दोनों ही बड़े खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट में पास होने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. टीम से बाहर होने के बाद उनकी वापसी इसी बात पर टिकी थी कि वो यो-यो टेस्ट में पास होते हैं या नहीं. सुरेश रैना ने हाल ही में इस टेस्ट को पास किया और उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी 20 मुकाबलों के लिए किया गया. अब यही यो-यो टेस्ट आईपीएल में भी दस्तक देने जा रही है.

कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट का सबसे फिट खिलाड़ी माना जाता है. खुद कप्तान भी मानते हैं कि जीत के लिए फिट रहना बेहद जरूरी है. टीम इंडिया के साथ-साथ कोहली अब फिटनेस का ये टेस्ट आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी करना चाहते हैं.

द हिन्दू के मुताबिक आरसीबी ने ऑक्शन में टीम चयन के बाद तीन खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करने को कहा है. खबरों के मुताबिक ये तीनों खिलाड़ी दिल्ली रणजी टीम के हैं. इनमें कभी आईपीएल के सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी रहे पवन नेगी, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया शामिल हैं. आरसीबी ने पवन नेगी को नए सीजन के लिए राइट टू मैच के तहत रिटेन किया.

27 और 28 जनवरी को बैंगलुरू में हुए आईपीएल 11 सीजन के ऑक्शन में आरसीबी ने 24 खिलाड़ियों को अपने टीम के साथ जोड़ाय टीम ने तेज गेंदबाजों पर इस बार ज्यादा दांव खेला है जिसमें विदेशी से लेकर भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन के लिए टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों की भी जरूरत होगी और इसलिए टीम चाहती है कि मुकाबले से पहले उनके हर खिलाड़ी फिटनेस के मामले में सबसे आगे रहें.