अपराध समाचार
इलाके में चमक जाए दादागिरी इसलिए नाबालिगों ने कर दिया युवक का कत्ल
- 231 Views
- February 23, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on इलाके में चमक जाए दादागिरी इसलिए नाबालिगों ने कर दिया युवक का कत्ल
- Edit
तीन नाबालिग लड़कों ने इलाके का डॉन बनने के लिए एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने काफी सुबूत भी जमा कर लिए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में रविवार की रात एक शादी समारोह में एक नाबालिग लड़के का वरुण नाम के युवक से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. नाबालिग ने यह बात अपने दोस्तों को बताई.
इस पर तीन नाबालिग वरुण को ढूंढने चल दिए. मौके पर पहुंच कर तीनों ने मिल कर वरुण पर चाकुओं से वार किए और उसका कत्ल कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी और आस पास के लोगों की मदद से हुलिया आदि जाना और अपराधियों तक पहुंच गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास एक बड़ा फैंसी चाकू था जिसे यह हरिद्वार से लेकर आए थे. ये लोग छोटे मोटे अपराध करते थे लेकिन काफी वक्त से कुछ बड़ा करना चाह रहे थे ताकि इलाके में इनकी धमक बन जाए.