देश
ओली नेपाल के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नामित
nobanner
नेपाल के संसदीय चुनाव के संपन्न होने के दो महीनों बाद सीपीएन-यूएमएल ने अपने प्रमुख केपी शर्मा ओली को देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए उम्मीदवार नॉमिनेट किया है. ओली (65) इससे पहले भी पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वे 11 अक्तूबर, 2015 से तीन अगस्त, 2016 तक नेपाल के पीएम थे. वे अपने चीन समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं.
ललितपुर में सीपीएन-यूएमएल की स्थायी समिति की बैठक में ओली को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नॉमिनेट किया गया है. वे पार्टी के संसदीय दल के नेता भी हैं. पिछले साल दिसंबर में हुए संसदीय चुनाव में सीपीएन-यूएमल और सीपीएन-माओवादी सेंटर के गठबंधन को 245 सदस्यीय संसद में 174 सीटें हासिल हुईं.
Share this: