Menu

अपराध समाचार
कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी को पिता से जान का खतरा, जबरन कराना चाहते हैं शादी

nobanner

कबड्डी की एक खिलाड़ी ने अपने परिवार से बगावत कर ली है. उसका आरोप है कि उसके पिता ने उसका रिश्ता एक उम्रदराज शख्स से करा दिया है. आरोप ये भी है कि एक चैंपियनशिप से पहले पिता ने उसके अंगूठे को चोटिल कर दिया ताकि वह खेल ना पाए.

परेशान होकर उसने बगावत का रास्ता चुना और सीएम खट्टर से लेकर महिला आयोग व डीजीपी तक को पत्र लिख डाला. महिला आयोग ने आश्वासन दिया है कि मामला अगर सही है तो पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाएगा.

प्रीति नाम की यह कबड्डी प्लेयर राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है, स्टेट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और फेडरेशन की ओर से भी खेल चुकी है. वह वैश्य कॉलेज से बीए कर रही है लेकिन परिवार उसकी पढ़ाई छुड़ा कर शादी करा देना चाहता है.

प्रीति ने कहा कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रही है और छुप कर व रास्ता बदल कर कॉलेज जाती है. उसे डर है कि उसका परिवार या तो उसे उठा ले जाएगा या फिर उसकी जान ले लेगा. बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के दौर में ऐसी घटना का सामने आना काफी शर्मनाक है. देखना ये होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है.