अपराध समाचार
खुद को आदमी बता दो लड़कियों से शादी करने वाली लड़की को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 193 Views
- February 16, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on खुद को आदमी बता दो लड़कियों से शादी करने वाली लड़की को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Edit
31 साल की महिला ने आदमी बन कर तीन साल में दो अलग-अलग महिलाओं से शादी की. पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार किया जब उनकी पहली पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर उस पर दहेज मांगने का आरोप लगाया. आरोपी का नाम कृष्णा सेन उर्फ स्वीटी सेन है और वे यूपी के बिजनौर का रहनी वाली है. जब उससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने गुनाह कुबूल लिए.
पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी का मेडिकल होने के बाद उसके लडक़ी होने की पुष्टि हुई है लिहाजा उसे धोखाधड़ी, मारपीट समेत अनेक धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का एक मामला आया और फिर हमने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई तो पता चला कि वह एक महिला है.
एसएसपी ने आगे कहा कि आरोपी ने सोशल मीडिया साइट के जरिए महिलाओं को धोखा दिया, खुद को पुरुष बताया और फिर दोस्ती को शादी के रिश्ते तक ले गई. पुलिस ने कहा, “हम जांच कर रहे हैं कि क्या इन महिलाओं के अलावा और किसी से तो धोखा नहीं दिया है.”
सेन ने साल 2014 में एक महिला से शादी की थी. वह महिला नैनीताल के काठगोदाम की रहने वाली थी. सेन ने खुद को एक अमीर परिवार का बेटा बताकर उसके परिवार वालों को मना लिया और साथ में ये भी कहा कि उसकी सीएफएल बल्ब की कंपनी है. पुलिस के मुताबिक, शादी हो जाने के बाद सेन ने पहली पत्नी को पीटा और उसके परिवार वालों से 8.5 लाख रुपया लिया था. 2016 में उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. दूसरी महिला से उसने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की. यह महिला कालाढूंगी के पास कार्बेट टाइगर रिजर्व में रहती थी.
पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसकी पहली पत्नी को सेन के बारे में पता चल गया था कि वह पुरुष नहीं है. फिर सेन ने उसे धमकाया. दूसरी लड़की ने भी हल्द्वानी पुलिस से शिकायत कर उसके पर ऊपर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. एसएसपी ने कहा कि पुलिस दोनों महिलाओं के परिवार से भी पूछताछ कर रही है क्योंकि वो लोग भी शादी के समय मौजूद थे.