Menu

अपराध समाचार
बुलंदशहर में दो बहनों के कत्ल की गुत्थी सुलझी, एकतरफा प्यार में की गई थीं हत्याएं

nobanner

पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर में हुए डबल मर्डर केस को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने बताया है कि एक लड़की से एकतरफा प्यार करने वाले लड़के ने दोनों बहनों का कत्ल किया था. शीलू और शिवानी नाम की दो बहनों की गला दबाकर हत्या की गई थी. फिर आरोपी ने दोनों की लाशों को जला भी दिया. गुरुवार शाम घर में आग लगने से डबल मर्डर का खुलासा हुआ था. जिस परिवार की दो लड़कियों को बेरहमी से मारा गया था उसी घर में लड़के की शादी होनी थी.

पुलिस ने बताया कि शीलू के प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया था. पुष्कल उर्फ अंकित को शीलू ने ही घर पर बुलाया था. अंकित दुबई में नौकरी करता था लेकिन डेढ साल पहले गांव वापस लौट आया था. उसके वापस आने का कारण भी एकतरफा प्यार ही था.

अंकित ने पहले अपनी प्रेमिका शीलू की क्लच वायर से गला दबाकर हत्या की और फिर पकड़े जाने के डर से शिवानी का भी मर्डर कर दिया. इसके बाद उसने दोनों की लाशों को जलाया और फरार हो गया. अंकित बीटेक कर चुका इंजीनियर है.

ये है पूरा मामला

गुरुवार शाम तकरीबन सवा 5 बजे गांव वालों ने देखा कि इस घर मे आग लगी है. दरवाजा बाहर से बंद था. सभी ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके बाद लोग जब कमरे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. बिस्तर पर एक लड़की की लाश पड़ी थी, इसकी जानकारी घरवालों को दी गई तो पता चला कि घर में एक लड़की और है.

उसकी तलाश शुरू की गई. धुंआ एक और कमरे से भी आ रहा था. ये कमरा भी बाहर से बंद था. इसकी आग को भी बुझाया गया तो सबके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. यहाँ भी एक लाश पड़ी थी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस मौका-ए- वारदात पर पहुँची तो शुरुआती जांच में पाया कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है और उसके बाद क़तिल ने दोनों के शवों को आग लगा दी. घर के बेटो राहुल की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी. राहुल अपने माता- पिता के साथ शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली गए हुए थे.

घर में राहुल की बहन शीनू और उसकी मेमरी बहन शिवानी थे. इन दोनों के अलावा वारदात के समय घर पर कोई नहीं था. शिवानी के गले पर क्लच वायर बंधी थी, यानी पहले वायर से गला दबा कर उसकी हत्या की गई. शीनू की भी गला दबा कर हत्या की गई है. डबल मर्डर की इस वारदात ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.