Menu

अपराध समाचार
माशूका की ‘ख्वाहिश’ पूरी करने के लिए बेटे ने किया बाप का कत्ल

nobanner

हर पिता की हसरत होती है कि उसका बेटा पढ़ लिखकर समय आने पर सहारा बने लेकिन जब बेटा ही अपने पिता का हत्यारा बन जाए तो क्या ये दुनिया जीने लायक बचेगी? मेरठ में एक बेटे ने प्रेमिका की ख्वाहिश पूरी करने के लिए पिता को मार डाला. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक दोस्त की मदद ली. पुलिस ने इस हत्यारे बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से फौजी की वर्दी और चाकू बरामद किया है.

दरअसल बेटे ने अपने पिता की जगह नौकरी पाने के लिए इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया. यह कहानी तरुण नाम के एक युवक की है. तरुण की प्रेमिका ने ये इच्छा रखी थी कि जब उसकी सरकारी नौकरी लग जायेगी तो वह उससे तभी शादी करेगी. इस पर तरुण ने योजना बनाई और सरकारी नौकरी पाने के लिए अपने पिता को निशाना बना लिया. तरुण ने तय किया कि अगर अपने पिता की हत्या कर देगा तो उसे पिता की मौत के बाद पैसा और नौकरी भी मिलेगी. साथ-साथ प्रेमिका की इच्छा भी पूरी हो जाएगी.

इसी के चलते तरुण ने एक फरवरी को अपने दोस्त सन्नी के साथ मिलकर अपने पिता की चाकू से हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चाकू के अलावा सीआरपीएफ की वर्दी भी बरामद कर ली. तरुण अपने पिता से झूठ बोलता रहा कि उसकी सीआरपीएफ में नौकरी लग गयी है. घरवालों को धोखा देने के लिए तरुण ने सीआरपीएफ की वर्दी भी सिलवाई हुई थी. पुलिस की हिरासत में आए आरोपी का कहना है कि प्रेमिका को खुश करने ले लिए ये कदम उठाया लेकिन आज काफी पश्चाताप हो रहा है.