Menu

अपराध समाचार
सिर्फ 1 रुपये के लिए कर दी हत्या, दुकानदार के बेटे ने ग्राहक को मार डाला

nobanner

आजकल लोगों में सहनशीलता बहुत कम हो गई है। खासकर मेट्रो शहरों में। जरा-जरा सी बात पर लोग मरने-मारने पर आमदा हो जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण महाराष्ट्र का ठाणे जिला है। यहां के उपनगर कल्याण में महज एक रुपये की लड़ाई में अंडे बेचने वाले दुकानदार ने 54 वर्षीय एक शख्स को लात-घूंसों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ठाणे पुलिस की पीआरओ सुखदा नरकार ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है। मनोहर गामने (54) रामबाग में घर के पास स्थित दुकान से अंडे खरीदने गए थे। गामने ने दुकानदार को अंडों की कुल कीमत से कथित रूप से एक रुपया कम दिया, जिसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इस दौरान दुकानदार गामने को गाली देने लगा, तब वह घर लौट आए।

थोड़ी देर बाद गामने अपने बेटे के साथ उस दुकानदार के पास गए और पूछा कि आखिर उसने गाली क्यों दी थी? इस पर उनके बीच फिर बहस होने लगी। इसी दौरान दुकानदार का बेटा लात और घूंसों से गामने को पीटने लगा, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नरकार ने बताया कि आरोपी सुधाकर प्रभु (45) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है।