Menu

देश
सीवान में रेल हादसा, परिवार के 4 लोगों के साथ एक बच्चे की भी मौत

nobanner

रेल हादसों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इस बीच बिहार के सीवान में एक बार फिर रेल हादसे ने दिल दहला दिया है. दरअसल सीवान के कचहरी स्टेशन के नजदीक ट्रेन हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

खबर के अनुसार हादसे में घायल परिवार बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था. अफसोस की बात यह है कि हादसे में मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है. परिवार के सभी लोग मज़ार से रेल खंड आ रहे थे. दुर्घटना कैसे हुई इसका खुलासा होना बाकी है. अभी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है.

घटना के बाद रेलवे प्रशासन पर सवाल उठना लाजिम है. वहीं अभी तक रेलवे प्रशासन इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन समझा जरहा है कि हादसा ठंड और कोहरे की वजह से हुआ है.