टेक्नोलॉजी
₹15,000 में खरीदें iPhone SE और iPad
- 214 Views
- February 09, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on ₹15,000 में खरीदें iPhone SE और iPad
- Edit
एपल के आईपैड या आईफोन खरीदने का ये सबसे बेहतर मौके साबित हो सकता है. HDFC बैंक एपल के प्रोडक्ट पर भारी-भरकम कैशबैक दे रहा है.
गैजेट 360 की रिपोर्ट को मुताबिक HDFC बैंक आईफोन पर 7,000 रुपये और आईपैड पर 10,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है. HDFC बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड की मदद से ईएमआई पर लिए गए डिवाइस पर ही ये कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर 9 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक उपलब्ध होगा.
9.7 इंच आईपैड ( 32 जीबी वाई-फाई) ऑफर में 15,000 रुपये की इफेक्टिव कीमत में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 25,000 रुपये होगी. भारत में उपलब्ध में सभी आईपैड पर लगभग 10000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.
आईफोन की बात करें तो इस पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. ये कैशबैक आईफोन SE औऱ आईफोन 6 पर ही लागू होगा. इस ऑफर में आईफोन SE (32GB) को 15000 रुपये की इफेक्टिव कीमत में खरीदा जा सकता है. जिसकी कीमत बाजार में 22,000 रुपये है.
आईफोन 6 को ऑफर में 20,000 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत बाजार में 27,000 रुपये है.
यहां ध्यान देने वाली बात है कि कुछ रिटेलर्स डिवाइसेज़ की MOP (Market Operating Price) पर बिक्री करते हैं वहीं कुछ MRP (Maximum Retail Price) पर बिक्री करते हैं. ये दोनों कीमत में 1000 से 2000 रुपये तक का अंतर हो सकता है.