अपराध समाचार
पाकिस्तान ने भारत में अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
- 224 Views
- March 15, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on पाकिस्तान ने भारत में अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
- Edit
दिल्ली में अपने राजनयिक स्टाफ के साथ उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के कारण पाकिस्तान ने भारत में उच्चायुक्त सुहैल महमूद को वापस बुला लिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सलाह-मशविरे के लिए अपने उच्चायुक्त को बुलाया है. पिछले दिनों से खबर आ रही थी कि नई दिल्ली में पाकिस्तान के राजनयिक स्टाफ के साथ उत्पीड़न की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
पाकितानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि भारत धमकाने की बढ़ती घटनाओं का संज्ञान लेने में विफल रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘नई दिल्ली में हमारे उच्चायुक्त को सलाह- मशविरे के लिए इस्लामाबाद आने को कहा गया है.’’
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया था कि हाल के हफ्तों में स्टाफ और उनका परिवार भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न, धमकी और स्पष्ट हिंसा का सामना कर रहा है. वहीं भारत ने भी आरोप लगाया है कि इस्लामाबाद में लंबे समय से भारतीय उच्चायुक्तों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.