अपराध समाचार
पीएचडी कर रही जेएनयू की छात्रा 4 दिन से लापता, दोस्तों के साथ डिनर पर गई थी
- 224 Views
- March 15, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on पीएचडी कर रही जेएनयू की छात्रा 4 दिन से लापता, दोस्तों के साथ डिनर पर गई थी
- Edit
जेएनयू की एक छात्रा पिछले 4 दिनों से लापता है. 26 साल की ये छात्रा मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है और इंटीग्रेटेड एम.फिल एंड पीएचडी का कोर्स कर रही है. छात्रा के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बेटी से उनकी आखिरी बात 10 मार्च की रात हुई थी.
इस बातचीत में छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने जा रही है. परिवार ने जब 11 मार्च की सुबह दोबारा उसे कॉल किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ मिला. तभी से ही उसके साथ परिवार का कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
इसके बाद छात्रा का भाई और पिता उसे तलाश करने और उसकी खैरियत जानने के लिए जेएनयू कैंपस के अंदर उसके हॉस्टल में भी गए लेकिन उसका कमरा बंद मिला. हर जगह तलाश करने के बाद उसके पिता ने 12 मार्च को पुलिस में एक लिखित शिकायत दी है.
फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 365 के तहत यानि अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया है. ये मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस छात्रा को तलाश करने की कोशिश कर रही है.