अपराध समाचार
सरेआम बदमाशों ने महिला के सीने में मारा चाकू, पति को बचाने की कोशिश में हुई मौत
- 244 Views
- March 30, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on सरेआम बदमाशों ने महिला के सीने में मारा चाकू, पति को बचाने की कोशिश में हुई मौत
- Edit
साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविन्दपुरी इलाके में चेन स्नेचिंग का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी. महिला अपने पति और चार बच्चों के साथ बाजार में खरीददारी करने आई थी. बदमाशों की चाकूबाजी में अपने पति को बचाने की कोशिश में महिला की मौत हो गई.
बुधवार को बदमाशों ने सरेआम भीड़भाड़ वाले बाजार में पहले तो महिला की चेन चोरी करने की कोशिश की और जब महिला और उसके पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. पति तो किसी तरह बच गया लेकिन बदमाशों ने महिला के सीने और पेट में चाकू घोप दिया. इसके बाद आनन फानन में महिला को होली फैमिली हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला का नाम सुमन है और वो संगम विहार इलाके में रहती थी.
ये भी बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सुमन को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, इस पर महिला के पति ने विरोध जताया. इसके बाद सुमन के पति कि बदमाशों से झड़प हो गई और बात ही बात में बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. अपने पति को बचाने की कोशिश में चाकू सुमन के सीने पर जा लगी. इसके बाद सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका.
इस घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई. वहीं मौके पर मौजूद आस-पास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई भी की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.