देश
005 से 2018 तक नक्सलियों ने ली 3069 नागरिकों और 1940 जवानों की जानें
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला हुआ है जिसमें 8 जवानों के मारे जाने की खबर है. कुछ जवान घायल भी हैं. आईईडी के जरिए सीआरपीएफ के वाहन को निशाना बनाया गया. बताया जा रहा है कि जवानों और नक्सलियों के बीच पिछले दो घंटे से मुठभेड़ जारी है.
साल 2005 से 4 मार्च 2018 तक के नक्सली हमलों में 3069 नागरिक मारे गए हैं जबकि इसी दौरान 1940 जवानों ने अपनी जानें गवाईं. इस दौरान 2702 नक्सली भी मारे गए.
– 24 अप्रैल 2017 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ जिसमें 25 जवानों की मौत हो गई.
– 11 मार्च 2017 में सुकमा में ही माओवादियों ने सीआरपीएफ के 12 जवानों की जान ले ली. हथियार और सेडियो सेट भी लूट लिए.
– 2 फरवरी 2017 में ओडिशा के कोरापुट जिले में माओवादियों ने पुलिस ने सात जवानों को मार डाला.
– 19 जुलाई 2016 में बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 10 कमांडोज़ की जानें ले लीं.
– 10-13 अप्रैल 2015 में माओवादियों ने दंतेवाड़ा में 7 जवानों वो ब्लास्ट करके मार डाला.
– एक दिसंबर 2014 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के 14 जवान नक्सली हमले में मारे गए.
– 12 मार्च 2014 में सुकमा में ही सीआरपीएफ और पुलिस के 12 जवान नक्सली हमले में मारे गए.