Menu

देश
अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, जानेंगे अपने क्षेत्र का हाल

nobanner

अमेठी: कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे. राहुल गांधी अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास वे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनका स्वागत किया. दोपहर 12.30 बजे के करीब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. अमेठी पहुंचते ही सबसे पहले वे शुक्लबाजार में पार्टी के एक नेता के घर शोक संवेदना करने पहुंचे. कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता का अचानक निधन हो गया था. बता दें, 17 अप्रैल को सोनिया गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच रही हैं.

पाली गांव पहुंच कर राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की. वे यहां किसानों के संग संगोष्ठी भी करने वाले हैं. देर शाम वे सिंहपुर ब्लॉक के रास्तामऊ गांव में कांग्रेसी नेता के ब्राइट वे पब्लिक स्कूल का उद्घाटन भी करेंगे. राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन