अमेरिका: भारतीय इंजीनियर ने शीर्ष अलकायदा नेता के लिये धन जुटाने का गुनाह कबूला
- 214 Views
- April 12, 2018
- By admin
- in Uncategorized
- Comments Off on अमेरिका: भारतीय इंजीनियर ने शीर्ष अलकायदा नेता के लिये धन जुटाने का गुनाह कबूला
- Edit
में एक शीर्ष अलकायदा नेता को धन उपलब्ध कराने के आरोपी 38 वर्षीय भारतीय इंजीनियर ने आतंकवाद के वित्त पोषण का अपराध कबूल कर लिया है. इब्राहिम जुबैर मोहम्मद पर यमन में अनवर अल- अवलाकी को रुपये भेजने का आरोप है. अवलाकी को बाद में एक आतंकी घोषित किया गया था और वह 2011 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.
‘द ब्लेड’ अखबार की खबर के मुताबिक गुनाह कबूल करने पर मोहम्मद को 60 माह की जेल की सजा होगी. इसमें से वह लुकास काउंटी जेल में पहले ही 30 माह की जेल की सजा काट चुका है. अमेरिकी जिला जज जेफ्री हेलमिक ने कहा कि उसकी स्वीकारोक्ति औअमेरिका ने 3 पाकिस्तानियों को बताया था आतंकियों का मददगार
आपको बता दें कि फरवरी माह में अमेरिका ने तीन पाकिस्तानियों को आतंकियों का मददगार नामित किया था. जो अल कायदा, लश्कर ए तैयबा और तालिबान को लॉजिस्टिक समर्थन, विस्फोटक उपकरण और तकनीकी सहायता मुहैया कराते थे. इसके साथ ही तीनों को इन आतंकी समूहों के समर्थक शेख अमीनुल्लाह के करीबी के रूप में काम करने का भी दोषी ठहराया.
अमेरिका के वित्त विभाग ने बुधवार (7 फरवरी) को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें रहमान जेब फकीर अहमद, हिजबुल्लाह अस्तम खान और दिलावर खान नादिर खान को विशेष वैश्विक आतंकी (एसडीजीटी) नामित किया गया था. यह कार्रवाई आतंकी काम के लिए धन संग्रह को रोकने के अमेरिकी प्रशासन के प्रयासों का एक हिस्सा था. यह तीनों अमीनुल्लाह के साथ जुड़े हुए थे.
जिसे 2009 में अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, अमीनुल्लाह ने पेशावर स्थित गंज मदरसे को लश्कर, तालिबान और अल कायदा के प्रशिक्षण और भर्ती केंद्र में तब्दील कर दिया है. विभाग ने कहा, “अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में आने वाली इनसे संबंधित सभी संपत्तियां और संपत्तियों में हिस्सेदारी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और अमेरिकियों को इनके साथ लेनदेन करने से मना कर दिया गया था.”
इनपुट भाषा से भी र दोषसिद्धि के बाद उसे भारत निर्वासित किया जाएगा. मोहम्मद ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस से शिक्षा प्राप्त की और 2006 से टोलेडो में रह रहा था.