देश
आंध्र में NTR के नाम पर जगन मोहन का सियासी दांव, चंद्रबाबू की मुश्किल
nobanner
आंध्र प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य को विशेष दर्जे की मांग पूरी ना होने पर आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू हाल में एनडीए से नाता तोड़ चुके हैं. वहीं राज्य में विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इसी मुद्दे पर लगातार दबाव बनाए रखा था.
दरअसल, चंद्रबाबू और जगन मोहन दोनों की कोशिश यही दिखाने की है कि आंध्र के लोगों का कौन सबसे बड़ा हितैषी है. आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई एस आर रेड्डी के बेटे जगन मोहन ने अब बड़ा राजनीतिक दांव खेला है जो चंद्रबाबू के लिए परेशानी का सबब हो सकता है. जगन मोहन ने एलान किया है कि उनकी पार्टी अगर आंध्र में सत्ता में आती है तो कृष्णा जिले का नाम बदल कर पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव (एनटीआर) के नाम पर कर दिया जाएगा.
Share this: