टेक्नोलॉजी
आज भारत में लॉन्च होगा Huawei P20 Lite और चार कैमरे वाला P20 Pro, यहां जानें स्पेसिफिकेशन
- 283 Views
- April 24, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on आज भारत में लॉन्च होगा Huawei P20 Lite और चार कैमरे वाला P20 Pro, यहां जानें स्पेसिफिकेशन
- Edit
चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुआवे आज यानी 24 अप्रैल को भारत में अपना नया प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन P20 प्रो और P20 लाइट लॉन्च करेगा. ये दोनों ही स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लूसिव होंगे और इन्हें पहले ही इस ऑनलाइन रिटेलर पर लिस्ट किया जा चुका है. स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट आज दोपहर 11.30 बजे से शुरु होगा.
क्या हो सकती है भारत में कीमत?
हुआवे ने भारत में इसकी आधिकारिक कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हुआवे P20 प्रो की टक्कर बाजार में उपलब्ध बाकी प्रीमियम स्मार्टफोन्स सैमसंग गैलैक्सी S9, आईफोन 8 , पिक्सल XL2 से होगी. वहीं P20 लाइट की टक्कर ओपो F5 और वीवो V9 जैसे स्मार्टफोन से होगी. इसकी ग्लोबल कीमत की बात करें तो P20 की कीमत 649 यूरो(लगभग 52,000 रुपये) और P20 प्रो की कीमत 899 यूरो (लगभग 72,000 रुपये) रखी गई है.
स्पेसिफिकेशन
P20 प्रो में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है. स्मार्टफोन में ऊपर की ओर नॉच दिया गया है जो आईफोन X का लुक देता है. इसमें हेडफोन जैक नहीं दिए गए हैं और रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
प्रोसेसर की बात करें तो इन फ्लैगशिप में हुआवे की Kirin 970 प्रोसेसर चिप, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. P20 प्रो IP67 सर्टिफाइड है जिसका मतलब है कि ये वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट होगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कंपनी ने यूआई EMUI 8.1 पर काम करता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो P20 प्रो में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. इसमें 40 मेगापिक्सल का RGB सेंसर लेंस और 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है. इसके अलावा P20 प्रो में 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है. ये तीन रियर कैमरा के साथ आता है. फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये स्मार्टफोन सुपर स्लो मोशन में वीडियो शूट कर सकते हैं.
P20 प्रो को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है. इन दोनों स्मार्टफोन की सीधी टक्कर आईफोन X, गैलेक्सी S9+ और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन से होगी.